Audi launches Q8 in India: Virat Kohli becomes the first owner of Audi Q8 Luxury SUV. Virat Kohli, who already boasts of a number of luxury as well as supercars like the Q7, Audi RS5, Audi RS6, A8 L, R8 V10 LMX, Bentley Continental GT and Range Rover Vogue, will now get to drive the all-new Q8 which is powered by a 3.0-litre TFSI petrol engine. The Q8 crossover SUV from Audi was launched in India and it could not have expected a better debut here. India cricket captain Virat Kohli, who was also present at the launch event, became the first in the country to own the ultra luxury vehicle which is also the range-topping car from the Germany luxury brand in India.
कोहली अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और इस महीने उन्होंने अपने स्टाइल गेम को थोड़ा और ऊपर बढ़ा लिया है...जर्मन लग्जरी ब्रैंड ऑडी ने अपनी नई फ्लैगशिप कार SUV Audi Q8 को भारत में 1.33 करोड़ रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है...इस तेज रफ्तार और दमदार गाड़ी के लॉन्च इवेंट पर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली भी मौजूद थे...विराट ऑडी के ब्रैंड एम्बैस्डर हैं और अब वो देश में इस कार के मालिक बनने वाले पहले शख्स भी बन गए हैं...इवेंट में जब विराट से पूछा गया कि वो इस नई ऑडी क्यू8 की ड्राइव पर कहां और किसके साथ जाना चाहते हैं.. तो इस पर उन्होंने कहा कि जब भी हमें टाइम मिलेगा..तो यकीनन वो इस कार की ड्राइव पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई के सी लिंक पर निकलेंगे...